लॉक डाउन के बीच कानपुर में दो शव मिले, पुलिस ने शिनाख्त कर की कार्यवाही
कानपुर । जिले के जूही थानाक्षेत्र में दो शवों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लॉक डाउन के बीच युवकों के शव की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरु की। जांच में मृतकों के नशे के आदी होने का पता चला है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को पूछताछ की। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।
जूही थाना अंतर्गत जूही नरिया के पास गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवक के शवों को देख क्षेत्रीय लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जूही संतोष कुमार आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सावधानी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए छानबीन की। मृतकों में एक की शिनाख्त काकोनी हाता निवासी मनोज (38) पुत्र छोटेलाल के रुप में की गई। पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक नशे का लती था और इससे ही उसकी मौत हुई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना के कुछ घंटे के बाद इलाके में एक और युवक का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या के साथ पुलिस फोर्स पहुंचा। जहां उन्होंने तफ्तीश की। मृतक की शिनाख्त फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के काजिम बाग निवासी संतोष उर्फ श्यामू (34) पुत्र रामलाल के रुप में की गई। प्रथम दृष्टया मृतक नशेबाज बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि फिलहाल शव को मार्चूरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही पुष्टि हो सकेगी।