लाकडाउन में मस्जिदों के इमामों, मंदिरों के पुजारियों का ख्याल रखें




कानपुर 22 अप्रैल जनता कर्फ्यू व लाकडाउन के 31 दिन गुज़र जाने के बाद 03 मई को लाकडाउन का दूसरा चरण पूरा होगा मुल्क व सूबे की हुकूमत ने कोरोना वायरस को फैलने से बचाने व मुल्क की आवाम की हिफाज़त के लिए लाकडाउन की सख्ती से लागू करा रही है जिसका पालन कानपुर शहर की आवाम कर रही है। 

रमज़ानुल मुबारक माह व लाकडाउन मे हो रही परेशानियों को दूर करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप की सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई। जिसमें  कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मादेव राम तिवारी व शहर की आवाम से मंदिरों के पुजारियों, मस्जिदों के इमामों, गुरुद्वारों के ग्रंथियों, चर्चों के पादरियों का ख्याल रखने रमज़ान में नमाज़ - तराबीह और शब ए कद्र की रातों की इबादते घरो में रहकर करने व बीमार लोगो को डाक्टरों की सलाह पर ही रोज़ा रखने की अपील की।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर के हाटस्पाट इलाकों में मेडिकल स्टोर बंद होने से मरीज़ परेशान है होम डिलीवरी में दूध-सब्जी पूरी तरह नही पहुंच रही, बैंक और एटीएम बंद होने से पैसा निकालने में उनको दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, मेडिकल से जुड़ी सुविधा न मिलने से हाटस्पाट इलाकों मे मरीज़ो की तादात मे इज़ाफ़ा हो रहा है, बीपी, डायबिटीज, टीबी के मरीज़ो को दवा नही मिल रही होम डिलीवरी करने वालों को दूध-सब्जी-दवा-राशन देने के लिए हाटस्पाट इलाकों में जाने नही दिया जा रहा है 25 या 26 अप्रैल से रमज़ानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरु होने वाला है जिसमें अफ्तार से पहले पूरे शहर के साथ रेड-जोन इलाकों में भी शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक किराना की फुटकर दुकानों, मेडिकल स्टोरो, चिकित्सकों के क्लीनिक बैंक व एटीएम मशीनों को नियमानुसार सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन करने की सख्त हिदायत के साथ खोलने व समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डा० ब्रह्मादेव राम तिवारी से मांग की व शहर की आवाम से मंदिरों के पुजारियों मस्जिद के पेश इमामो, गुरुद्वारों के ग्रंथियों, चर्चों के पादरियों का ख्याल रखे वो भूखे, बीमार, परेशान तो नही है रमज़ान में नमाज़ - तराबीह और शब ए कद्र की रातों की इबादते घरो में रहकर करने, मरीज़ो से डाक्टरों से सलाह लेकर ही रोज़ा रखने व कोरोना वायरस के खात्मे-निजात के लिये विशेष दुआ करने की अपील की।

मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद वसीम भूरे, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद आसिफ खान, अफज़ाल अहमद, नईमुद्दीन खाँ, शमशुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे।