लाकडाउन मैं घर से निकले बाहर लोगों को मुर्गा बनाने के साथ पुलिस ने कराया योगा

  • एसपी व सीओ ने लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया


कानपुर। शहर में कोरोना वायरस के बढ़े संक्रमण के बावजूद अभी भी लोग पूरी तरह से सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क पर बेवजह घूमने वाले ऐसे ही लापरवाहों पर फिर से पुलिस की सख्ती दिखी। खासतौर पर साउथ सिटी में ऐसे लोगों ने मुर्गा बनाने के साथ खास योगा भी पुलिस ने कराया। इस दौरान एसपी साउथ की अगुवाई में लोगों को आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराया गया।  
शहर में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है, उसके बाद प्रशासन और पुलिस काफी सख्त हो गई है। लाँकडाउन मैं अब ऐसे लोगों पर खासतौर पर सख्ती दिखाई जा रही है, जोकि रोजाना बिना किसी जरूरी वजह से सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगेां के खिलाफ एक बार फिर से पुलिस की सख्ती दिखाई दी। साउथ सिटी से लेकर पॉश क्षेत्रों में इसी सख्ती का आलम दिखाई दिया।  
मंगलवार को जूही चौराहा पर बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पहले तो दोनो हाथ उपर कर खड़े किया गया। इसके बाद कई लोगों को यहां पर मुर्गा बनाया गया। दोनो हाथ के साथ एक टांग उपर उठाकर पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों को विशिष्ट योग कराया।  
वहीं, एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और सीओ बाबुपुरवा आलोक सिंह ने यहां पर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराया। लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के फायदे भी बताए गए।