कोरोना योद्धाओं के बीच कायस्थ मंच ट्रस्ट ने वितरित की सामग्री


              बाकरगंज चैराहे पर पुलिस कर्मी को सामग्री देते समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव। 


फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये गये लाकडाउन में घर से बाहर रहकर लगातार लोगों की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों के बीच कायस्थ मंच ट्रस्ट ने मट्ठा व बिस्कुट का वितरण कर उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अल्प प्रयास किया। सभी ने मंच के इस कार्य की प्रशंसा की।


बुधवार को कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रांतीय संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में युवा जिलाध्यक्ष समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, युवा महामंत्री रजत श्रीवास्तव के संयोजकत्व में पूरे शहर में इस आपातकालीन परिस्थिति में अपनी अनवरत सेवाएं दे रहे पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों व पत्रकार बन्धु बधाई के पात्र हैं। जिस कारण आज हमारा जनपद कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से बचा है। सभी को अमूल मट्ठा व बिस्किट का वितरण कर उनके कार्यो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अल्प प्रयास किया। इस अवसर पर चारों पदाधिकारियों ने बाकरगंज चैकी से प्रारम्भ करके शहर की सभी चैकियों, कलेक्ट्रेट व सभी चैराहों में कार्यरत 300 पुलिस कर्मियों व पत्रकार बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्र व कोतवाल रवींद्र कुमार श्रीवास्तव व सभी चैकी इंचार्ज एवं प्रमुख सहयोगी जीतू जोशी भी उपस्थित रहे। कायस्थ मंच ट्रस्ट के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।