कोरोना में मददः नीदरलैंड की संस्था ने कानपुर को दिया 13 हजार मॉस्क





- सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने प्रशासन को सौंपी एक लाख रुपये की चेक
- जिलाधिकारी की अपील, गरीबों की मदद के लिए आगे आयें शहरवासी




 

कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिससे रोजाना कमाने खाने वालों की रोजी रोटी छिन गयी और वह लोग भूख मिटाने को लेकर परेशान हो गये। बाहर से आने वाले ऐसे बहुत से लोग पलायन कर गये पर जो बचे हैं और जो यहीं के रहने वाले हैं उनकी मदद के लिए अब शहरवासी आगे आ रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरी मदद कर रहा है, पर यह संभव नहीं है कि सभी की मदद की जाये। इसको लेकर जिला प्रशासन ने शहरवासियों से मदद की अपील की और अब शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को नीदलैंड की एक संस्था ने कोरोना से लड़ने के लिए कानपुर को 13 हजार मॉस्क के साथ सेनिटाइजर दिया। इसके साथ ही एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने एक लाख रुपये की चेक जिलाधिकारी को सहायता के रुप में सौंपी।
कानपुर फाइट्स कोरोना की अपील अब पूरे तरह से अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां विभिन्न संस्थाएं गरीब और निर्धनों की भूख मिटाने में जंग छेड़े हुए हैं, वहीं कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न संस्थाएं भी इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं। इस कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और जनपद कानपुर वासी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जरूरतमन्दों की मदद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में कोविड- 19 आपदा से लड़ने के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीकान्त मिश्र ने जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी को अपनी पेंशन से एक लाख रुपये सद्भावन समिति कलेक्ट्रेट के नाम से चेक सौंपा।
नीदरलैंड की संस्था ने किया सहयोग
नीदरलैंड की संस्था सोलिडरिडाड भारत में तीन साल से एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम कर रही है। इस संस्था का उद्देश्य गंगा की सफाई और चर्म उद्योगों में पानी के इस्तेमाल को नियंत्रित करना है। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार इस कठिन समय में जब पूरा देश कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है तो संस्था ने अपने माध्यम से  कानपुर जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी को सहयोग के लिए 10 हजार  मास्क और दो हजार सेनिटाइजर (दो सौ एमएल) की बोतलें उपलब्ध कराया। इसके अतिरिक्त सोलिडरिडाड ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए दो हजार मॉस्क और पांच सौ सेनिटाइजर प्रधानाचार्या डा. आरती लाल चंदानी को दिया। यही नहीं इस संस्था ने मीडिया कर्मियों का भी ख्याल रखा और प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को एक हजार मॉस्क उपलब्ध कराया। सोलिडरिडाड के वरिष्ठ सलाहकार कबीर हसन जैदी ने जिलाधिकारी से कहा कि संस्था सूखे राशन के छह सौ पैकेट तैयार करा रही है जिसे जल्द प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर कबीर हसन जैदी, आदित्य कुमार सिंह, इब्ने हसन जैदी, डेविड, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहें।
परेशानी सह लें पर न करें लॉकडाउन का उल्लंघन
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कानपुर की विभिन्न संस्थाएं और लोग पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को इनकी तरफ से पूरी तन्मयता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभिन्न समूह भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग परेशानी सह लें पर लॉक डाउन के नियमों का जरुर पालन करें, अपने घरों पर ही रहें, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धोयें और घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है। देश सेवा करने के लिए कानपुर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से कानपुरवासी तन मन धन से सेवा कर रहे हैं मैं समस्त कानपुर वासियों को बहुत बधाई देता हूं यही ही सच्ची देश सेवा है।
सहयोग में आगे आएं शहरवासी
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए समस्त व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार इस लड़ाई में मदद करें। जिलाधिकारी ने विभिन्न संगठनों से तथा अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा अन्य शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी क्षमता के हिसाब से इस महामारी में लड़ने के लिए और आगे आएं और अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से एक व्यक्ति, दो व्यक्ति व अपनी सामर्थ्य के हिसाब से सूखा राशन जैसे आटा, दाल, चावल, तेल आदि के पैकेट बनाकर प्रशासन को दें, इन प्राप्त सामग्री को जरूरतमंदों को पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे उद्योगपति भी आगे आएं। सूखा राशन आटा, दाल, चावल, नमक तेल के पैकेट बनाएं तथा कोविड-19 से लड़ने के लिए मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट एकत्र करके अन्य जनपदों को कानपुर वासियां की ओर से भी भेजा जाए, जिससे कि अन्य छोटे जिले जहां आवश्यक वस्तुओं की कमी है उसको दूर किया जा सके।
महामारी में करें रक्तदान
जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने समस्त जनपदवासियों के स्वस्थ्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन अंजान व्यक्ति की जान बचाता है। लोगों का जीवन बचाने के लिए लोग आगे आएं। इस महामारी के समय रक्तदान कर देश सेवा करें। जिस तरह जनपद वासी भोजन, पानी वितरण करने में इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहे उसी तरह से रक्तदान करने में भी लोग आगे आएं।