कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन

कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक योद्धा बनकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हे भोजन के साथ राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में रोजाना की भांति मंगलवार को सामाजिक योद्धाओं ने नवाबगंज में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया।  
कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश मे लॉक डाउन है। इस दौरान जरूरतमंदों की रोजी रोटी पूरी तरह प्रभावित जो गई है। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमन्दों के लिए जगह-जगह राशन वितरण कर रही हैं। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक अमिताभ वाजपेयी के निर्देशानुसार लॉकडाउन व्यवस्था की शुरुआत से ही हाजी जिया के साथियों द्वारा गरीबां को कच्चा राशन व लन्च पैकेट वितरित करने का अभियान अनवरत जारी हैं। इसी तरह समाजसेवी माज रहमान भी लॉकडाउन जारी होने के बाद से शहर में बराबर जरुरतमंदों को भोजन कराने के साथ ही राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। रोजाना की भांति मंगलवार को माज रहमान ने नवाबगंज क्षेत्र में वेज बिरयानी बांटकर गरीबों की मदद की। यह वही समाज सेवक माज़ रहमान है जिन्होंने लॉकडाउन शुरु होते ही कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में सबसे पहले लोगों को भोजन कराने का काम किया था। इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें लगातार कई दिनों से खाना न मिलने के कारण एक युवक रो पड़ा था और उसे भोजन कराया गया था।