कोरोना मरीजों के बढ़ते ही ड्रोन से शुरू हुई कानपुर में संदिग्ध इलाकों में निगरानी


   

कानपुर । देश में लागातर जमातियों के कोरोना पॉजीटिव होने की संख्या बढ़ने से जिला प्रसाशन अलर्ट हो गया है। कानपुर शहर में जमातियों समेत कोरोना वायरस के सात पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद से अब पूरा जिला प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन से संदिग्ध इलाकों की निगरानी भी शुरू कर दी है।

कोरोना वायरस आज देश की कमर तोड़ने में जरूर लगा हुआ है। देश का हर इंसान इस लड़ाई को बखूबी लड़ रहा है। इस लड़ाई में सबसे अहम भूमिका जिला व पुलिस प्रशासन के साथ डॉक्टर व सफाई कर्मी निभा रहे हैं। लागातर कोरोना के मरीज देश में उस वक्त बढ़ने लगे जब जमातियों का मामला सामने आया। अभी तक कानपुर में सिर्फ एक ही केस था, जो कोरोना पॉजीटिव आया था। लेकिन एक ही दिन में एक साथ चार जमाती पॉजीटिव मरीज होने से जिला प्रसाशन और पुलिस सतर्क हो गई है।
बताते चलें बीते साल दिसम्बर में हुए कानपुर में सीएए के विरोध का प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शन के दौरान बाबूपुरवा इलाके में हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा में उपद्रवियों की फायरिंग में कुछ लोग मारे भी गये थे। इसी के साथ यह इलाका काफी संवेदनशील है, जिसकी निगरानी हिंसा के बाद से लगातार की जा रही है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के प्रकोप में जमातियों की पॉजीटिव मामले के बाद जनपद में सभी मस्जिदों और मदरसों समेत संदिग्ध जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यही नहीं इनकी निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है। जिसकी एक झलक आज हिंसा के लिए सुर्खियों में आया बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में भी देखने को मिली। यहां बाबूपुरवा थाना पुलिस ने पूरे इलाके को बैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया है। साथ ही साथ पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे की मद्द से निगरानी भी की शुरू कर दी गई।  
आपको बता दें कि, बीते 30 तारीख को बाबूपुरवा में स्थित सूफा मस्जिद से आठ विदेशी नागरिकों को जो की जमात से जुड़े हुए थे, उन्हें हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल टीम को सौंपते हुए कॉरेन्टाइन के लिए भेज दिया था। जिसके बाद अब पुलिस ऐसे लोगों की भी तलाश में जुट गई है जो इन आठ विदेशी नागरिकों के संपर्क में लगातार बने हुए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि बाबूपुरवा में कई मस्जिदें हैं जिनमें जमात के लोग और भी हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस कोरोना के मामलों को बिल्कुल भी बढ़ने नहीं देना चाहती है।
इसको देखते हुए ही लगातार लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि वह अपने-अपने घरों में ही रहें। साथ ही साथ अपने घरों में ही नमाज भी अता करें। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी लगातार जिला व पुलिस प्रशासन एलाउंसमेंट कर जागरूक कर रहा है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस तरह से ड्रोन से निगरानी की कार्यवाही लागातर जारी रहेगी। शनिवार को बाबूपुरवा के साथ बेकनगंज, अनवरगंज आदि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी गई है। इसको कंट्रोल रुम से भी देखा जा रहा है।