किराना की दुकान में छापा भारी मात्रा में सिगरेट तंबाकू और मसाला मिला




कानपुर।। कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की होलसेल दुकानें खोलने की अनुमति तो है लेकिन अब कुछ लोग इसका फायदा उठाने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हटिया बाजार में पकड़ा गया। जहां पर एक किराना की होलसेल दुकान में सिगरेट, तंबाकू और मसाला बिक्री की जा रही थी. सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ दुकान को सील करने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन में लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए खाद्य पदार्थों की होलसेल दुकानों को खोलने की अनुमति है। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मूलगंज थानाक्षेत्र में आने वाली हटिया बाजार की एक दुकान को लेकर शिकायत मिली कि वहां पर पान मसाला, तंबाकू और सिगरेट की बिक्री की जा रही है। इस शिकायत पर उन्होंने मूलगंज पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ हटिया बाजार स्थित दुकान राम सतीश चंद्र और मां शीलता में छापा मारा। बड़ी मात्रा में मिली सिगरेट और पान मसाला छापे की कार्रवाई की दौरान जांच करने पर यहां पर बड़ी मात्रा में सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू मिली। दुकानदार ने यहां पर तेल के गत्तों में सिगरेट और पान मसाला भरकर रखे हुए थे शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार अमित अग्रवाल को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ मूलगंज थाना में एफआइआर दर्ज कराने के साथ दुकान को भी सील करने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शिकायत पर जब छापा मारा, तो यहां पर सिगरेट और पान मसाला की बिक्री होते पायी, इसके बाद कार्रवाई की गई है।