कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे

 

कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समित की दूरभाष बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे।बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्व में फैल रही करोना महामारी को देशभर में फैलने से रोकने  हेतु भारत सरकार द्वारा  एक  माह पूर्व  देशव्यापी लाक डाउन किया गया था। लाक डाउन के बीच उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 20 तक के लिए बंद किए गए थे कि कल 24 अप्रैल 2020 को प्रदेश सरकार के पत्र 19 अप्रैल 20 जिसके द्वारा प्रदेश सरकार के अनुरोध कि प्रदेश के जिला न्यायालयों को 3 मई 2020 के उपरांत खोला जाना श्रेयस्कर होगा पर विचार करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा कानपुर समेत  प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों को  3 मई 2020 तक बंद रखे जाने का आदेश किया गया है।एस0के0सचान ने बताया कि उच्च न्यायालय केआदेश के अनुपालन में 3 मई 2020तक प्रदेश के सभी जिला न्यायालय बंद रहेंगे। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जनहित में लिए गए इस आदेश की हम सराहना करते हैं।प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेईपूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन, बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन,अश्वनी आनंद, के जी त्रिपाठी,मनीष द्विवेदी, सिंह, ,शिवम अरोड़ा, प्रदीप गुप्ता, रजनेश शर्मा, सुधीर बाजपेई, शिखर चंद्रा ,मोहित शुक्ला,अंकुर गोयल, उदयभान, मो0कादिर खा, दिनेश समुद्रे,गौरव पांडे,अतुल चड्ढा,फिरोज आलम,शाहिद जमाल,के के यादवआदि रहे।h