कानपुर नगर में चल रहे जन सुविधा केंद्र व राशन वितरण में प्रयोग बायो मैट्रिक प्रणाली फैला सकता है "कोरोना वायरस"





 

 

कानपुर।। (गौरव त्रिपाठी) नगर के जिलाधिकारी व समस्त अधिकारियों को लोक छाया समाचार पत्र शहर में लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा स्थापित जनसुविधा केंद्र,राशन वितरण प्रणाली के माध्यम से जो कोरोना वायरस की चेन तोड़ने की अनदेखी कँही विकराल रूप न ले ले।शहर में खुले जन सुविधा केन्द्र ( 01)जँहा पर सुबह से शाम तक बैंक कार्य से लेकर नवीन राशन कार्ड बनाने का कार्य हो या (2)राशन कार्ड धारकों को अपने-अपने क्षेत्रों में राशन वितरण।इन सभी जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों से बहुत बड़ी चूक हो रही है।और वो है बायो मैट्रिक का प्रयोग जो की ऐसे समय पर असावधानी के साथ किया जा रहा है।जिसका बुरा असर सबसे ज्यादा मिश्रित आबादियों वाले क्षेत्रों पर पड़ने की संभावनाएं अधिक है। बिना मास्क, बिना सोशल डिशटेनसिंग,बिना सेनेटाइजर के बायो मैट्रिक मशीन पर अपना अंगूठे के निशान देना।जो अपने आप मे एक गंभीर विषय है ।ऐसी ही लापरवाही देश के कोरोना पोजटिव चाहते है।जंहा वो आसानी से अपने वायरस की चोट कर सकें।सतर्क करना ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है ।