कानपुर में तैनात सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने आपदा राहत कोष में दिया एक माह का वेतन

कानपुर । कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा से बचाव को लेकर सरकार के साथ सामाजिक संगठन सहित आम जनमानस हर संभव मद्द कर रहा है। कानपुर में इस आपदा से निपटने के लिए सरकारी विभागों के अफसरों व कर्मियों को सिलसिला भी जारी हो गया है। एसएसपी वाचक के बाद बुधवार को क्षेत्राधिकारी सीसामऊ/यातायात त्रिपुरारी पांडेय ने भी अपना एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देकर मुसीबत में मित्र पुलिस की बड़ी मिसाल पेश की है।
क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि वायरस की विभीषिका के हर वर्ग के लोग परेशान है। गरीबों, मजदूरों व असहायों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे नाजुक मौके पर अगर हमस ब मिलकर आगे आए तो यह संक्रमण रुपी समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक की परेशानी को कम किया जा सकता है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों की पूरी चिंता कर रहे हैं और उन्हें भोजन, आने-जाने के साथ ही सभी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। यह ऐसा मौका है जब हर किसी को धर्म, जाति व आपसी द्वेष की भावना को छोड़कर राष्ट्रहित में जो जिससे बन सके उतनी मद्द करनी चाहिए। इसके चलते उन्होंने अपना एक माह का वेतन 85 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने का निर्णय लिया है।
बताते चले कि, जनपद में केडीए कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर इस आपदा में भारी मद्द की। इसके साथ ही लगातार पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों व अफसरों को वेतन व एक दिन का वेतन देकर आपदा राहत कोष में जमा कराया जा रहा है। जबकि भारी संख्या में सामाजिक संगठन व समाजसेवी के साथ बड़े-बड़े कारोबारियों, छोटे दुकानदार भी इस संकट की घड़ी में हर संभव मद्द दे रहे हैं। वहीं कवरेज के साथ आपदा के समय कानपुर प्रेस क्लब द्वारा भी जिलाधिकारी डॉ ब्रहमदेव राम तिवारी को 25 हजार रुपये की चेक दी गई है।