- 84 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज, तीन की मौत व सात सही
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित हुई मरकज में शामिल तब्लीगी जमाती प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ा रहे हैं। नौ तब्लीगी जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आये अन्य लोग व विदेश से भी आये लोगों में लगातार इस महामारी की पुष्टि हो रही है। गुरुवार को आयी दूसरी जांच रिपोर्ट में भी तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले सुबह आयी पहली जांच रिपोर्ट में भी आठ लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94 पहुंच गयी है। इनमें सात सही हो चुके हैं और तीन की मौत हो चुकी है, अब बचे 84 मरीजों का हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल व सरसौल में इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें ज्यादातर दिल्ली के तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आये लोग हैं। कोरोना ग्रसित मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ी हुई है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये जिससे संक्रमित लोगों की चपेट में दूसरे लोग न आ सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी जांच तेज कर दी है और इन दिनों रोजाना करीब 70 से 100 संदिग्धों की जांच करायी जा रही है। प्रशासन को अंदेशा है कि शहर में अभी भी जमाती छिपे हुए हैं और उनके संपर्क में बहुत से लोग आये होंगे। ऐसे सभी लोगों की सूची एलआईयू के जरिये बनवाई जा रही है और जानकारी पर ऐसे लोगों की बराबर जांच भी करायी जा रही है, जिसके चलते कानपुर में कोरोना ग्रसित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को आयी दूसरी जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि इससे पहले सुबह आयी जांच रिपोर्ट में भी आठ मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। पहली जांच रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू से आयी है तो दूसरी जांच रिपोर्ट कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में बनी कोविड-19 लैब से आयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि क्रमशः 132 और 70 लोगों के सैंपल भेजे गये थे जिनमें क्रमशः आठ और तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पहली आयी जांच रिपोर्ट में एक मरीज की मौत हो गयी है और एक मरीज पुराने मरीज के संपर्क में आने से कोरोना ग्रसित हुआ है, यह पुराना मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसके साथ ही छह अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। इनमें छह कर्नलगंज और दो कुली बाजार के हैं। दूसरी जांच रिपोर्ट में तीन लोग पॉजिटिव पाये गये हैं और यह तीनों कुली बाजार के रहने वाले हैं। बताया कि अब तक जनपद में 94 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें सात सही हो चुके हैं और तीन की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस समय हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल और सरसौल में 84 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन 91 मरीजों में 81 पुरुष हैं और 13 महिलाएं हैं। इनमें अधिकांशतः जमातियों के संपर्क में आये हुए लोग हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम के 22 लोग हैं और 60 वर्ष से अधिक पांच लोग हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि घरों पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें। इसके साथ ही अगर इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें, ताकि अन्य किसी को कोरोना से बचाया जा सके। उन्होंने साफ कहा कि जिस प्रकार से जांच रिपोर्टें आ रही है उससे यह बात सुनिश्चित हो रही है कि अभी भी लोग जांच करवाने से कतरा रहे हैं। लोगों को यह सोंच बदलना होगा और तभी जनपद को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सकता है।
कर्नलगंज में बढ़ सकते हैं अभी और मरीज
रोशन नगर में रहने वाले मृतक प्रापर्टी डीलर के इलाके में तो संबंध अच्छे थे ही साथ ही उसकी ज्यादातर रिश्तेदारियां कर्नलगंज थाना क्षेत्र हैं। बताया जा रहा है कि जिस दिन वह अस्पताल में भर्ती हुआ है उसके तीन दिन पहले तक कर्नलगंज इलाके में उसका बराबर आना जाना रहा। प्रापर्टी डीलर की मौत से उसके रिश्तेदारों में खौफ है और पुलिस को भी इस बात की भनक लग गयी है कि कर्नलगंज में उसका बराबर आना जाना था। पुलिस एहतियातन उन सभी लोगों को अंदरखाने चिन्हित करने में जुटी है जहां पर उसका आना जाना था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सूची बना ली है और स्वास्थ्य विभाग को सौंप भी दिया है। जिससे यह सुनिश्चित है मृतक कोरोना पॉजिटिव प्रापर्टी डीलर के सभी नजदीकियों को क्वारंटाइन के लिए उठाया जाएगा। इसके साथ ही पहला कोरोना ग्रसित मृतक भी इसी इलाके से था। गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में भी छह लोग पॉजिटिव इसी इलाके से थे। ऐसे में जहां लोगों में दहशत है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुटा है। जिससे संभावना जतायी जा रही है कि इस इलाके में अभी और कोरोना ग्रसित मरीज होंगे। सीएमओ डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि कर्नलगंज इलाके पर बराबर सेनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है और प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी बराबर अपील कर रहा है कि जिसको शक हो वह तत्काल जांच कराये। ऐसा नहीं करने पर पाजिटिव पाये जाने पर जानकारी छिपाने के जुर्म प्रशासन कार्रवाई करेगा।
हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या हुई 19
शहर में शासन के निर्देश पर पहले 13 हॉट स्पॉट इलाके घोषित किये गये थे और यह सभी मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र रहें। इसके बाद आ रही जांच रिपोर्टों में रोजाना नये हॉट स्पॉट इलाके बन रहे हैं। नये हॉट स्पॉट इलाकों में रावतपुर का रोशन नगर, किदवई नगर, चकेरी का अशरफाबाद इलाका, ग्वालटोली का सिविल लाइंस इलाका, अनवरंगज और अब बेगमपुरवा भी शामिल हो गया है। किदवई नगर में हालांकि एक ही मरीज मिला है पर वह मरीज रोजाना मॉर्निंग वॉक करता था। ग्वालटोली में छह मरीज और अनवरगंज में पांच मरीज मिले हैं। रोशन नगर में रहने वाला मृतक कोरोना पॉजिटिव प्रापर्टी डीलर था और उसका लोगों से बराबर मिलना जुलना था। इन सभी इलाकों को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम इस इलाके को सेनिटाइजेशन कराने में जुट गया है और बराबर निगरानी की जा रही है।
डेंजर जोन की ओर बढ़ रहा कुलीबाजार
आपको बता दें कि कुलीबाजार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हो चुकी है। यहां पर संक्रमितों की संख्या भी तीन दर्जन के आसपास पहुंच गई है। ऐसे में कोरोना वायरस का सबसे बडा डेंजर जोन कुलीबाजार बन रहा है। इस इलाके में जिस प्रकार से मामले आ रहे हैं, उसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथें पर भी चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं। वहीं, अब इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि क्या गुरूवार रात तक कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या क्या शतक को पार कर जाएगी।n
कानपुर में शतक के करीब कोरोना पॉजिटिव, तीन के साथ आंकड़ा पहुंचा 94