कानपुर में एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटव, अब तक 152

कानपुर में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है। वहीं शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव पत्रकार मिलने से पुलिस प्रशासन में हंड़कंप मच गया है। शनिवार शाम आई रिपाोर्ट में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें एक पत्रकार है।







कानपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या 150 का आंकड़ा पार कर चुकी है। शनिवार को कोरोना से शहर में चौथी मौत हो गई। शनिवार को आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक मरीज की मौत हो गयी।

मसवानपुर निवासी कोरोना संक्रमित सीओडी से रिटायर्ड थे। मसवानपुर में डॉक्टरों की टीम पहुंच गई है। मृतक के परिवार वालों का सैंपल लिया जा रहा है। पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। कानपुर के हॉटस्पॉट इलाकों की लिस्ट में मसवानपुर भी शमिल हो गया है।

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है। कानपुर में अब तक सात कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।s