कानपुर में आसमान से मस्जिदों व संवेदनशील क्षेत्रों की हो रही निगरानी



कानपुर । वैश्विक आपदा कोरोना वायरस की जंग में दिल्ली के निजामुद्दीन से निकली जमातियों ने देश में खतरा बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसको गंभीरता से लिया। उन्होंने सूबे की सभी मस्जिदों आदि में रुके जमातियों की जानकारी व जांच के साथ एक जगह पर इकठ्ठा होकर नमाज अता न करने के आदेश दिए। ऐसी ही जानकारी पर शुक्रवार को कानपुर मंडल के कन्नौज जनपद में घर पर जमा नमाजियों को हटाने पहुंची पुलिस पर भड़के उपद्रवियों ने पथराव व जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना को कानपुर प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया और शनिवार को संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए घरों की निगरानी की गई। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मिलकर आसमान से मुस्लिम इलाकों में घरों व उनके अंदर रहने वालों की संभावित संख्या का आंकड़ा पता किया। इसके अलावा मस्जिदों व मदरसों में चल रही गतिविधियों की जानकारी जुटाई।
पड़ोसी जनपद कन्नौज में संवेदनशील इलाके में घटी इस घटना से कानपुर जिला व पुलिस प्रशासन ने सबक लिया और शनिवार को सुबह से ही पुलिस ने लॉक डाउन के बीच संवेदनशील इलाके बेकनगंज, अनवरगंज व चमनगंज इलाकों में सतर्कता बड़ा दी। प्रशासनिक अफसरों के साथ थाना प्रभारियों ने ड्रोन के जरिए यतीमखाना, रहमानी मार्केट इलाकों में छतों के साथ ही मस्जिदों व मदरसों को जायजा लिया। ड्रोन कैमरों हर एक गतिविधियों की घरों व अन्य संभावित जगहों की तस्वीरें ली गई। प्रशासन का कहना है कि ड्रोन में आने वाली तस्वीरों में अगर किसी घर पर भीड़ के साथ मस्जिद आदि में लोगों की भीड़ देखी जाती है तो लॉक डाउन का उल्लंघन किए जाने की श्रेणी में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस वायरस से बचाने का प्रभावी व कारगार उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। इसका पालन करना सभी का कर्तव्य है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वह अपराध की संज्ञा में आए और सम्बंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही जरुर की जाएगी।
तबलीगी जमात से जनता को बचाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपदा की घड़ी में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए दिन-रात अफसरों से सीधा संवाद कर रहे हैं। वह प्रदेश की जनता को इससे बचाने व 21 दिनों के लॉक डाउन होने से प्रभावित जनजीवन को लेकर भी हर आवश्यक जरुरतों को पूरा कराने के लिए सभी जिलों में प्रशासन के सहयोग से मद्द पहुंचा रहे हैं। ऐसे में उनकी सबसे बड़ी समस्या दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज से निकली तबलीगी जमात से लोगों को बचाने की बन गई है। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए सूबे में मस्जिदों व मदरसों सहित अन्य ठिकानों में छुपे संक्रमित कोरोना जमातियों की धरपकड़ करने के साथ उन्हें क्वॉरेंटाइन कराते हुए जनता को इससे बचाने की पुर्रजोर कोशिशें तेज कर दी हैं। शासन की सख्ती के चलते जिला व पुलिस प्रशासन लगातार जमातियों की धरपकड़ करते हुए उनकी जांच करा रही है।
इसी कड़ी में कन्नौज में एक घर पर जमा दो दर्जन से अधिक लोगों की जानकारी पर एलआईयू व हाजी सलीस चौकी इंचार्ज सहित पुलिस टीम कागजियाना मोहाल पहुंची। जहां मो0 सगीर के घर पर जमा 26 नमाजियों सहित पूरे मोहल्ले ने पथराव करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में ड्रोन की मद्द से घर में छुपे उपद्रवियों को देर रात चली कार्यवाही के बाद 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन नामजद सहित 50 उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया है।