कानपुर के पहले मरीज ने कोरोना से जीती जंग, तालियों के बीच दी गई अस्पताल से विदाई

  • 23 मार्च को पहला कोरोना संक्रमण का आया था मामला  


कानपुर। शहर  में जब कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था, तो हर तरफ न केवल दहशत मची बल्कि लोग सतर्क भी हो गए। हालांकि, उसके बाद से तो काफी स्थितियां नियंत्रित चल रही थीं। लेकिन तब्लीगी जमात के कोरोना संक्रमितों ने एक बार फिर से कानपुर के लोगों में दहशत फैला दी है। लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खुशखबरी आयी है वह यह है कि कानपुर के पहले कोरोना संक्रमित मरीज ने इस भयावह बीमारी को हरा दिया है। सोमवार को उर्सला अस्पताल से जब उनकी छुट्टी हुई तो अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।  
कानपुर में 23 मार्च को पहला कोरोना संक्रमण का मामला आया था। मैनावती मार्ग स्थित  एनआरआई सिटी के 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही हर तरफ हड़कंच मच गया था। यह बुजुर्ग 20 मार्च को अमेरिका से आए थे। घर पर इन्हे आइसोलेशन में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद इस कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को उर्सला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था।  
15 दिन बाद बुजुर्ग पूरी तरह से हुए ठीक
कोरोना वार्ड में 70 वर्षीय बुजुर्ग का उर्सला के सीएमएस डॉ. शैलेंद्र तिवारी की अगुवाई में इलाज किया गया। डॉक्टरों ने दवाओं के साथ इनकी काउंसिलिंग भी की। बुजुर्ग ने भी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सलाह का पूरी तरह से पालन किया। इसका असर यह हुआ कि इनकी हालत में सुधार आता गया। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल ने बताया कि बुजुर्ग की पिछली दो रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं, इसके बाद इन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान की गई।  
अस्पताल से डिस्चार्ज पर बजी तालियां
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जब यह बुजुर्ग अपने घर जाने लगे तो सीएमओ समेत उर्सला के सभी डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ ने इनके सम्मान में तालियां बजाईं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। बुजुर्ग केा अब अपने घर में चौदह दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। स्वस्थ होने की खुशी उनके चेहरे पर भी नजर आयी। भावनाओं के उमड़ते ज्वार के बीच बुजुर्ग ने भी हाथ जोड़कर उर्सला के मेडिकल स्टाफ का अभिवादन किया।  
सीएमओ बोले कोरोना के खिलाफ पहली लड़ाई जीती
कोरोना के पहले संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने पर सीएमओ भी काफी उत्साह से भरे नजर आए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना के खिलाफ पहली लड़ाई को जीत लिया है। सीएमओ ने कहा कि अब बाकी अन्य नौ मरीजों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन मरीजों को भी स्वस्थ करने की पूरी कोशिश की जा रही है।