कानपुर के लिए खतरा बन गया औरैया का कोरोना पॉजटिव, पुलिस तलाश रही संपर्कियों की चेन





कानपुर।। कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच अब शहर वासियों के लिए औरैया का एक तेल वाला बड़े खतरे की संभावना बन गया है। चार दिन पहले औरैया में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि एक सप्ताह पहले पनकी की एक तेल कंपनी को तेल सप्लाई किया था। यह बात आने के बाद पनकी पुलिस ने कंपनी मालिक को परिवार व नौकरों के साथ क्वारंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही अब उसके सपंर्क में आए लोगों की चेन तलाशी जा रही है।

 

कानपुर समेत कई जिलों में सप्लाई किया था तेल

औरैया के दयालपुर मोहल्ले से जमातियों के संपर्क में आए चार लोग संक्रमित निकले थे। इसमें एक युवक औरैया के तेल कारोबारी के यहां लोडर चालक है। युवक औरैया के बरसइयां स्थित तेल मिल से विभिन्न जिलों में अपने लोडर से सरसों के तेल की सप्लाई करता है। पुलिस ने जब इस युवक से पूछताछ की और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि उसने नौ अप्रैल को कानपुर में पनकी स्थित एक तेल कंपनी को भी सरसो के तेल के ड्रम सप्लाई किए थे। इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में भी उसके द्वारा तेल सप्लाई की जानकारी दी गई है।

 

औरैया डीएम ने शासन को दी जानकारी

औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना कानपुर जिला प्रशासन को दे दी गई है, साथ ही घटनाक्रम से शासन को भी अवगत करा दिया गया। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तेल वितरण की चेन कहां तक पहुंची है। औरैया और कानपुर की पुलिस अब इसकी चेन तलाश रही हैं, ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन कराया जा सके।

 

पुलिस ने तेल कंपनी संचालक को परिवार समेत कराया क्वारंटाइन

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद गुरुवार रात पनकी पुलिस ने तेल कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। पनकी थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तेल कंपनी के मालिक, उसके परिवार के लोगों और यहां काम करने वाले नौकरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही तेल कंपनी से रिकार्ड मांगा गया है कि उन्होंने कहां-कहां तेल की सप्लाई की।