जिन विभागों की जो समस्याएं प्रतिदिन प्राप्त होती है उनका तत्काल किया जाये निस्तारण: डीएम

  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही धनराशि: डीएम



कानपुर देहात ,
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम से संबंधित अधिकारियों के साथ अद्यतन रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने तहसीलों के अन्तर्गत क्षेत्रों में भ्रमण कर सभी व्यवस्थायें देखेंगे कही किसी प्रकार की  शिकायत नही आनी चाहिए तथा दुकानें प्रातः 7 से 11 बजे मध्यान्ह तक खुली रहेगी राशन सामग्री सब्जी अन्य आवश्यक वस्तुओं की कहीं पर कोई कमी नहीं होना चाहिए जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक रेट की शिकायतें प्राप्त हो तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए खाद्यान्न वितरण सही तरीके से हो उपजिलाधिकारी भी इसका लगातार निरीक्षण करते रहे अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कम्युनिटी किचन में भोजन की व्यवस्था तथा होम डिलीवरी लगातार जारी रहे शासन पर भी यह सूचनाएं फीड हो रही हैं वहां से वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी से यह भी कहा कि कई संस्थाएं खाद्य सामग्री का वितरण करना चाहती हैं उसमें उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिन क्षेत्रों पर जरूरत है उस क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया जाए और वितरण कराएं । जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम ड्यूटी में तैनात अधिकारियों से शिकायतों की विवरण की जानकारी की तथा कहा कि जिन विभागों की जो समस्याएं प्रतिदिन प्राप्त होती है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए तथा संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए क्योंकि इसकी समीक्षा शासन से लगातार की जा रही है जो पीड़ित व्यक्ति हो उसकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराएं उन्होंने कहा कि खाने-पीने की व्यवस्था में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कृषि, विद्युत, पानी आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की उन्होंने पेयजल से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं पर पानी की कोई समस्या नहीं होना चाहिए सभी विभाग अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यों को कराएं इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत शासन द्वारा लाभार्थियों के खातें में धनराशि भेजी जा रही है जिससे लाभार्थी पैसा निकाल कर गैस सिलेण्डर ले सकते है।  बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त ईओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।