जरूरतमंदों को पहुंचाया जरूरत का सामान 

 

कानपुर,शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने अपनी टीम के साथ शहर की घनी आबादियों  का दौरा किया साथ ही आउटर पर बसने वाले लोगों तक राशन और जरूरत की चीजें पहुंचाई ज्ञात हो कि लॉक डाउन के चलते पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में शहर काजी की अपील पर लोगों ने अपने आस पड़ोस अपने अपने इलाके में लोगों के लिए खाने की व्यवस्था व राशन वितरण किया  जरूरतमंद लोग लगातार शहर काजी के संपर्क में है और वे अपनी अपनी जरूरत बता रहे हैं जहां तक के हो सकता है शहर काजी  अपने लोगों को लगा कर उन तक राशन और जरूरत की चीजें मोहिया कराई जिसको लेकर आज शहर काजी ने खुद राशन लेकर लोगों के बीच पहुंचे और सभी धर्म के लोगों तक राशन वितरण किया शहर काजी ने बताया कि जब से लॉक डाउन लागू हुआ है कानपुर के  जरूरतमंदों की मदद के लिए फौरन आगे आए और बहुत ही बढ़ चढ़कर इस नेक काम में  हिस्सा लिया जिस बिना पर हद तक के जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हुई लेकिन सवाल बस यह रहा की हमको देखना चाहिए जो लोग फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं उनको तो खूब खाना और सामान मिल रहा है वही दूसरी ओर जिनके पास बहुत पैसा है उनको भी कोई कमी नहीं है लेकिन जो मध्यमवर्ग के लोग हैं वह शर्म के मारे ना तो किसी से कह पा रहे हैं और ना भीड़ में जाकर अपनी जरूरत का सामान ले पा रहे हैं हमको  ऐसे लोगों को चिन्हित करके चुपचाप उन तक जरूरत की चीजें पहुंचा देनी चाहिए बेगमगंज  परम पुरवा जूही डिपो राखी मंडी ग्वालटोली मकबरा आदि इलाकों में आज लगभग 1 हफ्ते का एक फैमिली को सामान मोहिया कराया गया राशन किट में5 किलो आटा 1 किलो तेल 3 किलो चावल एक 1 किलो 2 मेल की दाल 1 किलो शक्कर दो पैकेट दूध आदि सामान था मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी कारी अब्दुल मु त्तलिब आमिर मुमताज खान जुनैद मुमताज खान महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद मोहम्मद सरताज हाफिज दानिश अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे!