जनता के बीच पहुचकर लगातार स्वयंसेवक भर रहे असहायों का पेट






कानपुर । देश जब भी किसी आपदा से लड़ता है तो उस वक़्त स्वयंसेवक अपनी अलग भूमिका निभाता है। इस तरह कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए भी सभी स्वयंसेवक जनता के बीच जाकर असहायों का पेट भर रहे हैं और कई जगह मोहल्लों और मलिन बस्तियों को सेनेटाइज करवा रहे हैं।
कोरोना जैसे संकट से लड़ने के लिए सभी सामाजिक कार्यकर्ता और हर वो व्यक्ति जो कुछ भी मदद कर सकता हो सभी असहायों की मदद कर रहे हैं। इस लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भी सभी कार्यकर्ताओं ने अपनीकृअपनी भूमिका दिखाई है। इसी कड़ी में फोरम फॉर नेशनल यूनिटी के फाउंडर मेम्बर विभु ठाकुर और उनके सहयोगियों ने मिलकर जगह-जगह असहाय लोगों तो उस वक्त से खाना खिला रहे हैं जब से लॉक डाउन हुआ है।
इसी कड़ी में शनिवार को कल्यानपुर के मिर्जापुर में मलिन बस्ती पनकी रोड पर बनी मलिन बस्ती सहित मकड़ीखेड़ा के मदारपुर गांव में लोगों को लंच पैकेट बांटा। इसी के साथ विभु ने बताया कि वो हर रोज लगभग एक हजार पैकेट खाना लोगों को खिलाते हैं। इसी के साथ हर उस जगह को सेनेटाइज करने का प्रयास करवा रहे हैं जहां आम इंसान रहता है और जागरूक नही है। इसी के साथ सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान दिया जा रहा है। इस मुहिम में उनके साथी अजय राजपूत, विकास शर्मा, कमल कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।