जनधन खाता धारकों के घरों तक पैसे पहुचायेगा जनधन रथ


कानपुर । देश में चल रहे लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा आई जनधन खाता धारकों की राशि उनके घर में ही निकालने के लिए स्टेट बैंक ने एक जनधन रथ निकाला है। यह रथ गांव में जाकर खाता धारकों से उनके घर के पास ही पैसे देगा।
कोरोना के चलते आई आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए सरकार ने जन धन खाता धारकों के खातों में पैसे भेजा थे। जिससे गरीब और असहाय अपना घर चला सके। देश मे चल रहे लॉक डाउन से लोगों का घरों से निकलना नहीं हो पाता है। यही कारण है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घरों के जन धन धारकों का पैसा उनके पास पहुचाने का काम कर रही है।
इसी कड़ी में स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक वीएन मिश्रा आरवीओ कानपुर के निर्देशन में उप प्रबंधक एफआईआर बीओ आर. पी. सिंह ने कल्यानपुर शाखा प्रबंधक वीर बहादुर सिंह और उनके स्टाफ ने इस जन रथ को रवाना किया। यह रथ बहेड़ा, गंभीरपुर, नसेनिया आदि गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनके पैसे उन तक पहुच जाएंगे।
इस रथ की सबसे बड़ी बात यह है कि इस रथ से किसी भी बैंक का खाताधारक अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता है। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि जनधन रथ के माध्यम से दूर दराज इलाकों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे लॉक डाउन का पालन हो सके। इसी मुहिम से सभी की मदद हो सकेगी।n