जमातियो की धरपकड़ के लिए प्रशासन और मेडिकल की टीमें लगातार अभियान चलाने में जुटी  






कानपुर । मरकज से जगह-जगह पहुंच रहे जमातियो की धरपकड़ के लिए प्रशासन और मेडिकल की टीमें लगातार अभियान चलाने में जुटी हुई हैं। जहां कानपुर नगर में भी दिल्ली से आए हुए मरकज से जमातियो की सूचना पर शहर के विभिन्न इलाकों से उन्हें क्वॉरेंटाइन करते हुए चिकित्सीय सुविधा के लिए भेजा जा रहा है। तो वही कोरोना संक्रमित मरीजों के सूचना पर शहर के चार थाना क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और उन क्षेत्रों पर नगर निगम की टीम द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिस तरीके से दिल्ली के मरकज से जमातियो ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं उससे कोरोना संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और मेडिकल की टीमें लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर विभिन्न क्षेत्रों से इनकी धरपकड़ करते हुए   क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है इसी कड़ी में प्रशासन की टीमो ने बेटे दिनों में शहर के चार थाना क्षेत्र चमनगंज ,बाबू पुरवा, घाटमपुर और नौबस्ता के मछरिया में भी जमातियों के होने की सूचना मिली थी जो कि दिल्ली से आए हुए हैं जिसके तुरंत बाद ही मेडिकल की टीम और प्रशासन ने टीमों ने उस पूरे इलाके को रेड जोन घोषित करते हुए नगर निगम की टीम द्वारा सेनिटाइज किया गया साथ ही उन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया और उन्हें चिकित्सा सुविधा के लिए आइसोलेट भी किया गया है। फिलहाल प्रशासन की टीमें इन क्षेत्रों को पूरी तरीके से रेड जोन घोषित कर दिया है और सील कर दिया है जिसके बाद कोई भी व्यक्ति उस इलाके के परिसर के बाहर नहीं निकल सकता और यदि कोई निकलता वह पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई भी किए जाने के आदेश जारी किए गए