होम डिलीवरी से लें आवश्यक सामग्री, लॉकडाउन का करें पालन : जिलाधिकारी
- लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, स्वयं बचे और दूसरों को बचाएं

कानपुर । कानपुर नगर जनपद में छह नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है। ऐसे में प्रशासन ने अब लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है। जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त हिदायत दी कि जनपद में हर हाल में लॉकडाउन का पालन होना चाहिये, नहीं तो कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल कई लोग कानपुर नगर पहुंच गये। जानकारी पर प्रशासन तब्लीगी जमात के सदस्यों को पकड़ना शुरु किया और जांच करायी गयी। जिसमें अभी तक छह तब्लीगी जमात के सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उन्हे हैलट अस्पताल के कोविड 19 हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया। जनपद में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है और लॉकडाउन पर सख्ती का रुख अख्तियार किया है। शनिवार को जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी ने जनपद कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग लॉक डाउन  का पालन करते हुए अपने घरों पर रहें। होम डिलेवरी के माध्यम से ही आवश्यक वस्तुएं खरीदे। सब्जी, फल आदि होम डिलीवरी से ही लें जिसकी उपलब्धता के लिए गली मोहल्लों में ठेलां के माध्यम से 24 घण्टे बिक्री कराने हेतु उन्हें छूट दी गई है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं को खरीदे। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बड़े बुजुर्ग बच्चों को समझाएं कि वह घर से न निकले और लॉक डाउन का पालन करें। यह उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है इस बात का विशेष ध्यान रखें। लोगो को भोजन वितरण लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है यदि किसी को भोजन की जरुरत हो या अन्य समस्या हो तो तत्काल उसकी सूचना 24 घण्टे संचालित टोल फ्री नम्बर पर काल करें। जिसका नम्बर  18001805159 है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचना 0512-2333810 तथा कालाबाजारी की शिकायत 8931094988 पर तत्काल शिकायत करें। कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित कर लगातार कालाबाजारी करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है, अब तक कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करना जरुरी है। अगर कोई भी व्यक्ति अपील को नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।