हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर बनी चर्चा का विषय

कानपुर (Kanpur) में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) की सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. उनके द्वारा लॉक डाउन (Lockdown) का उल्लंघन कर शहर में घूमते फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में डाली गई  है. इस तस्वीर पर पुलिसिया खामोशी पर सवाल भी उठ रहे हैं. 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके अन्नू अवस्थी इस तस्वीर में बिना मास्क लगाए शहर की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. यही नहीं लॉक डाउन तोड़ सड़क पर निकले अन्नू अवस्थी ने कार्रवाई से बचने के लिए अपनी स्कूटी पर एक पोस्टर भी लगा रखा था, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों को एसएसपी की कसम खिलाकर कार्रवाई नहीं करने की बात लिखी.
अन्नू अवस्थी ने लिखा, “सास के लिए मैगी लेने जा रहे हन, पुलिसवालों तुम्हें कप्तान की कसम, हमरे एक भी डंडा न मारना.”
वैसे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी जब बोलते हैं, "अन्नू अवस्थी बोल रहे हैं कानपुर से, पहिचान तो गहै होइयो" तो कानपुरवासियों में एक खुशी की लहर दौड़ जाती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रही अन्नू अवस्थी की इस तस्वीर पर लोग सवाल उठा रहे हैं. एक तरफ कोरोना महामारी के चलते पूरा प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि बहुत जरूरत पड़ने ही घरों से निकलें. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस मुर्गा बना रही है, उठक-बैठक करा रही है, मेढ़क कूद करा रही है, साथ ही तमाम दूसरी तरह से सजा दे रही है. दूसरी तरफ सेलेब्रिटी बन चुके अन्नू अवस्थी इस तरह लॉक डाउन तोड़ रहे हैं.s