डीएम ने तीन क्वारंटीन स्थलों के लिए प्रभारी किये नियुक्त

- क्वारंटीन स्थलों पर सुरक्षा मुहैया करायें एसपी


फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हरियाणा प्रदेश से काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक, व्यक्तियों को परिवहन निगम की चार बसों से लाया गया है। 16 व्यक्तियों को क्वारंटीन स्थल जेडी सिंह महाविद्यालय औंग के लिए बिन्दकी के प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी सुश्री प्रतिमा वर्मा खंड विकास अधिकारी मलवां, राजस्व निरीक्षक शिव नारायण अग्निहोत्री, 45 व्यक्तियों को क्वारंटीन स्थल महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी राबिया बेगम खण्ड विकास अधिकारी तेलियानी, सुरेश चन्द्र प्रभारी राजस्व निरीक्षक तहसील फतेहपुर एवं 40 व्यक्तियो को क्वारंटीन स्थल रामगोपाल इंटर कालेज विजयीपुर हेतु गोपीनाथ पाठक खंड विकास अधिकारी विजयीपुर, वेद प्रकाश राजस्व निरीक्षक खागा की तैनाती की गई है।


डीएम ने बताया कि उक्त व्यक्तियों को संबंधित तहसील/खण्ड विकास के क्वारंटीन स्थल में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। उन्होने क्वारंटीन स्थल पर तैनात किये गए प्रभारी/सहायक प्रभारी को निर्देशित किया कि हरियाणा राज्य से आने वाले प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों को भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही उप जिलाधिकारी/तहसीलदार उक्त व्यक्तियों/प्रवासी श्रमिको को खाने की व्यवस्था हेतु किचेन की स्थापना करते हुए प्रबंध में लगे हुए प्रभारी किचेन में खाना बनाने वाले एवं स्वच्छता में लगे लोगो को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की व्यवस्था कराएंगे। संम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी संबंधित उपजिलाधिकारी होंगे तथा क्वारंटीन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।