कानपुर देहात 01 अप्रैल 2020
लाकडाउन की व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी निगाह डालने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुजर रहे वाहनो पर कोई भी व्यक्ति भारी संख्या में तो नही बैठे है। उन्होंने वाहनों को रुकवा कर उनकी चेकिंग भी कराई तथा कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य जिले से पलायन करते हुए अपने गांव की ओर जा रहा है तो उसे रोक कर उसकी जांच करायी जाए तथा जनपद से होकर गुजरने वाले कानपुर, इटावा हाईवे मार्ग व झांसी हाईवे मार्ग पर पहुंच अधिकारियों द्वारा लाक डाउन की स्थिति पर अपनी निगाह डाली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह व सदर क्षेत्राधिकारी संजीव सिंह को निर्देश देते हुए कहा गया कि बाहर से आने वालों पर नजर रखी जाये तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच अवश्य करायी जाये।
डीएम-एसपी ने नेशनल हाइवे का लिया जायजा, दिये निर्देश