बिजली विभाग में लगे कोरोना योद्धाओं पर हुई पुष्पवर्षा
- प्रशस्ति पत्र देकर जताया गया आभार


कानपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन में आवश्यक कार्यों में लगे कोरोना योद्धाओं का शहर में बराबर सम्मान हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को बिजली विभाग में कार्यरत जो इन दिनों इस महामारी में बराबर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन पर पुष्पवर्षा की गयी और हौसला आफजाई किया गया। इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां इन दिनो जारी लॉकडाउन में लोग अपने घरों पर कैद हैं तो वहीं आवश्यक कार्यों में लगे कई विभागों के कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर मनोभाव से ड्यूटी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित करने की अपील की है। इसी के चलते इस महामारी में लगे कोरोना योद्धाओं को रोजाना सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को विद्युत कॉलोनी गोविन्द नगर डिवीजन केस्को के बिजली कर्मचारियों तब चकित हो गए जब ड्यूटी में पहुंचते ही उनके ऊपर पुष्पवर्षा होने लगी। इस आपातकाल में कानपुर महानगर को अपने अथक परिश्रम से 24 घंटे बिजली सप्लाई देने वाले ऊर्जावीरों का सम्मान केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले व संगठन पदाधिकारियों ने किया।

इस दौरान सरकारी कर्मचारी लाईनमैन रामअभिलाख यादव, लाईनमैन लक्ष्मीशरण गुप्ता, सरकारी श्रमिक किशन कुमार, संतोष पांडे, श्याम कुमार, सुभाष चंद्र, शिवनाथ सिंह सहित केस्को संविदा कर्मचारी सुनील कुमार, अजय सिंह, राजकुमार यादव, का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर महानगर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि कोई भी बिजली कर्मचारी अपने आपको इस मुश्किल दौर में अकेला न समझे संगठन उनके लिए 24 घंटे सेवा में उपलब्ध है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनीष कुमार, संगठन मंत्री श्याम किशोर, कोषाध्यक्ष सोनू तिवारी, दक्षिण प्रभारी अतुल मिश्रा, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री राजबहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।