भगवान भरोसे लोधीगंज सीमा का सुरक्षा बैरियर

- सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से लोगों का बेरोकटोक आना जारी


- नदारत कर्मियों के कारण फंसी रहीं रोडवेज बसें व एम्बुलेंस



                          लोधीगंज सुरक्षा बैरियर में फंसी खड़ी रोडवेज बसें। 


फतेहपुर। कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिये किये गये लॉकडाउन और उसका पालन पूरी तरह कराने के लिये जनपद सीमा को सील कर दिया गया है लेकिन शहर सीमा की लोधीगंज बैरियर पर सब कुछ भगवान भरोसे हैं। बैरियर पर लगे पुलिस व होमगार्ड के जवानो के मौके पर न रहने से शहर सीमा में लोगो का बेरोक टोक आना जाना जारी है। बाहर से आने वालों के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा गहरा गया हैं। सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से वाहनों को निकालने के लिये बैरियरों को खोलने वाला तक नही दिखाई देता। जिससे मंगलवार को एम्बुलेंस एव बच्चो को लेने के लिए प्रयागराज जाने वाली बसें आधे घण्टे से अधिक फसी रही। काफी देर तक चालक द्वारा हॉर्न बजाने के बाद जब कोई बैरियर हटाने नही आया तो चालक ने किसी तरह एम्बुलेंस को किनारे से निकाला वही रोडवेज बसे फंसी रही। जिसे दोनों बसों के चालको ने स्थानीय दुकानदारों की मदद से खुद ही अवरोध को हटाकर रास्ता खोलकर बसों को बाहर निकाला। तत्पश्चात दोनों बसे अपने गंतव्य के लिये रवाना हो सकी। जबकि लोधीगंज बाईपास बैरियर पर यातायात पुलिस के साथ नागरिक पुलिस व होमगार्ड जवानों को तैनाती रहती है लेकिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही से बैरियरों से नदारत रहते है। कोरोना से जनपद को मुक्त रखने व लॉकडाउन का पालन कराने के लिये शहर सीमा पर लगाये गये बैरियरों पर लापरवाही कहीं न कहीं जनपद में कोरोना संक्रमण फैलने का कारण बन सकता है और अभी तक कोरोना महामारी से अछूता रहा जनपद में कोरोना का दाग लग सकता है।