बीमा अस्पताल से नारायणा शिफ्ट किये गए कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन

  • 28 लोगों को परिवहन विभाग की बस से ले जाया गया


 

कानपुर। पांडुनगर बीमा अस्पताल से कोरोना संक्रमित मृतक युवक के परिजन और रिश्तेदारों को अब दूसरे स्थान पर क्वारंटाइन कराया गया है। यहां पर काकादेव पुलिस के साथ बुधवार सुबह फिर विधायक सुरेंद्र मैथानी,भाजपा (उत्तरी) जिलाध्यक्ष और स्थानीय पार्षद नीरज बाजपेयी पहुंचे। इसके बाद यहां से 28 लोगों को परिवहन विभाग की बस से नारायणा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। इस दौरान बीमा अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र को सेनीटाइज भी कराया गया।
बता दें कि मंगलवार को कानपुर में कोरोना से पहली मौत हो गई थी। इसके बाद एहतियात बरतते हुए मृतक युवक के स्वजनों को पांडुनगर बीमा अस्पताल में क्वारंटाइन कराया गया था। हालांकि इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्वारंटाइन किये गए लोग अस्पताल परिसर में टहलने के साथ इधर-उधर थूक रहे हैं। इसकी जानकारी विधायक सुरेंद्र मैथानी को दी गई तो उन्होंने भी देर रात इस पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की।
अस्पताल परिसर में किया गया सेनीटेशन
इसके बाद पांडुनगर बीमा अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सेनीटेशन अभियान चलाया गया। इसके अलावा अन्य एहतियात भी यहां पर बरती गईं। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि बीमा अस्पताल में क्वारंटाइन कराए गए 28 लोगों को नारायणा में शिफ्ट कर दिया गया है।