बैंक में लगी लंबी कतार  सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिखाई दी 





कानपुर । लॉक डाउन की अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार लगातार देशवासियों  से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं खास बात यह कि शासन प्रशासन तो दिन रात सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर जागरूक दिखाई दे रहा है लेकिन शहरवासियों को इसकी बिल्कुल परवाह नहीं और वह लगातार इसका उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।शुक्रवार को नौबस्ता में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला जहां स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक में उपभोक्ताओं की लंबी कतारें देख ऐसा लग रहा था मानो कोई अपनी जान से खिलवाड़ कर रहा हो बैंक में लगी लंबी कतार प्रधानमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही थी ना ही वहां पर कोई गार्ड मौजूद था और ना ही कोई पुलिसकर्मी ऐसे में एक बात तो साफ है कि शहर वासियों को जरा सा भी इल्म नहीं है कि जो यह महामारी पूरे देश में फैली हुई है वह उनके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकती है। उसके लिए लगातार सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है लेकिन जिस तरीके से शोषण डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है। फिलहाल देखना यह होगा कि इस तरीके की भीड़ को रोक पाने में प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है।