अपार्टमेंट में फ्लैट के अंदर दो युवतियों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले, फैली सनसनी   







  • मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने दो मोबाइल,एक लैपटाप कब्जे मैं लिया


 

कानपुर। पनकी के एक अपार्टमेंट में फ्लैट के अंदर दो युवतियों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों काे कब्जे में लेने के बाद फ्लैट को सील कर दिया। प्राथमिक छानबीन में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों ने फांसी लगाई है या उनकी हत्या की गई है।
पनकी के शिवालिक अपार्टमेंट के ब्लॉक सी में बुधवार की सुबह से तेज बदबू आ रही थी। इसपर आसपास के लोगों और गार्ड ने किसी जानवर के मरने की आशंका पर पहले खुद तलाश कराई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बदबू किसी इंसानी शव के होने का संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पनकी थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम अपार्टमेंट में पहुंची तो बंद पड़े फ्लैट खुलवाकर तलाशी कराई। चार-पांच फ्लैटों की तलाशी कराने के बाद पुलिस ने फ्लैट नंबर 3/14 को अंदर से बंद देखा तो शक हुआ। इसके बाद फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो तेज बदबू की वजह से लोग दूर भाग खड़े हुए।
बुरी तरह सड़ जाने से दोनों शवों की नही हो सकी पहचान

बाद में पुलिस ने दूसरे कर्मियों को बुलवाकर फ्लैट के अदंर गए तो नजारा देखकर हतप्रभ रह गए, वहां पर खिड़की पर दुपट्टे से बने फंदो पर दो युवतियों के शव लटक रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान कराने का प्रयास किया। शव करीब दस दिन पुराने लग रहे थे और बुरी तरह सड़ जाने से तेज बदबू के कारण उन्हें ठीक से देख पाना मुश्किल हो रहा था।

12 मार्च को फ्लैट में रहने आई थीं दोनों युवतियां   

पुलिस ने आसपास रहने वालों से पूछताछ की सामने आया कि दोनों युवतियां 12 मार्च को फ्लैट में रहने आई थीं। वह क्या काम करती थीं, यह किसी को नहीं पता है। उनकी उम्र करीब 28 से 30 वर्ष के आसपास होगी। लोगों ने बताया कि करीब पांच.छह दिन से उन्हें किसी ने बाहर नहीं देखा था। एसओ पनकी विनोद कुमार ने बताया कि, फ्लैट बीएसएफ के जवान का है। पुलिस को फ्लैट के अंदर से दो मोबाइल,एक लैपटाप,एक चार्जर व एक घड़ी भी मिली हैं,जिनकी मदद से पुलिस घटना की तह तक जाने की कोशिश कर सकती है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों ने फांसी लगाई है या उनकी हत्या की गई है।