अल्लाह गरीब नवाज़ के सदके हिंदुस्तान से वबा का खात्मा कर दे


कानपुर, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस से निजात की दुआ लाकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने के संदेश के साथ सादगी से मनाया गया व शहर की आवाम से अपील की गयी।खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत तिलवते कुरानपाक के साथ हुई। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे रमज़ानुल मुबारक माह मे अपने गुनाहों की माफी-तौबा कर कोरोना वायरस से गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर उसके खात्मे की दुआ करें इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान वारसी, परवेज़ आलम सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद मुबश्शीर निज़ामी, मोहम्मद जावेद, नईमुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।