कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर स्वागत करते आरएसएस के लोग।
खागा-फतेहपुर। हथगाम कस्बे में आरएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक मोतीलाल गुप्ता के नेतृत्व में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक मोतीलाल गुप्ता ने जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं को फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए बताया कि इस कोरोना वायरस महामारी के बचाव में जनता की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम के अधीक्षक डा0 अमित कुमार चैरसिया, चिकित्सक डा0 राजीव कुमार जायसवाल, डा0 नेहा पाठक, रमेश चंद्रा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा0 महमूद हसन, नीरज श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, प्रभात द्विवेदी, सूर्यभान पाल, सतीश चंद्र, वीरेंद्र सिंह, अविनाश नायक, महेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, सौरभ कुमार, सत्यभान सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, राजन गुप्ता, दीपक कुमार व थाना प्रभारी आदित्य सिंह को फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व पुलिस एवं राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना वायरस महामारी के समय में जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा व लाकडाउन का पालन कराया जाना ऐसे योद्धाओं का हौसला अफजाई किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला संघ चालक मोतीलाल गुप्ता, राजू सिंह, महेश कुमार गुप्ता, मनोज बाजपेई, राम प्रताप, भूपेंद्र सिंह, धरमराज निषाद, आनन्द गुप्ता, गुड्डा सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।