7 अप्रैल से सभी दुकानें बंद रहेंगी






कानपुर । बिठूर  मंधना  कस्बा एवं चौराहे पर  दिखा लॉक डाउन का असर मंधना चौकी इंचार्ज अनूप कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ गस्त करते रहे एवं दुकानदारों व जनता से अपील करते हुए बताया 7 अप्रैल से सभी दुकानें बंद रहेंगी जरूरत की सभी सामान होम डिलीवरी के माध्यम से आप सब तक पहुंचाया जायेगा कृपया आप सभी लोग  सरकार के आदेशों का पालन करें घर में ही रहें सुरक्षित रहें वही सख्ती के चलते मंधना स्टेट बैंक में दिखा सोशल डिस्टेंस का पालन  लोग लाइन में लगकर सभी से 1 मीटर की दूरी बनाकर एवं मार्क्स तथा अंगोछा रुमाल व धोती से मुंह ढक कर खड़े नजर आए।