27 परिवारों के बीच मानव मंगल संस्थान ने बांटी खाद्य सामग्री

- गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जानकारी



              जरूरतमंद महिला को खाद्य सामग्री देतीं संस्थान की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी। 


फतेहपुर। मानव मंगल संस्थान द्वारा निरंतर 35 वें दिन शहर से लेकर गांव तक जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जहां जानकारी दी गयी वहीं 27 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्थान के इस कार्य की सभी जरूरतमंदों ने भूरि-भूरि सराहना की।


संस्थान की अध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने बताया कि भिखारीपुर देवीगंज से अमित का फोन आया कि भिखारीपुर में लोगों के पास खाने की बहुत समस्या है। इनके पास राशन भी नहीं है। प्रशासन से किसी तरह का कोई सहयोग अभी तक नहीं दिया गया। इस पर वह तत्काल भिखारीपुर गांव पहुंची। जहां लोगों से जानकारी लेकर तत्काल प्रशासन को फोन के माध्यम से सारी जानकारी दी। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सहयोग हेतु सूखा राशन, भोजन, लंच पैकेट देने का आश्वासन दिया। भिखारीपुर देवीगंज में जाकर 27 परिवार को राशन में दाल, चावल, आटा, गेहूं, तेल, नमक, बिस्कुट के साथ डिटॉल साबुन व मास्क दिया। लोगों इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील का पालन करें। यदि खेतों में काम करने जाते है तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। दूर-दूर बैठकर खेतों का काम करें। अपने हाथ साबुन से हर एक घंटे में धुलते रहें। छींकते व खांसते समय रुमाल का प्रयोग करें। यदि किसी तरह की दिक्कत हो रही हो तो तत्काल चिकित्सक की सलाह लें। संस्था अध्यक्ष संगीता द्विवेदी ने बताया कि यदि किसी तरह की कोई भी समस्या आए तो उनके नंबर पर संपर्क कर तुरंत अवगत कराएं। समस्या का हल करने का प्रयास जरूर करेंगीं। वितरण के दौरान अमन, ऋषि द्विवेदी, अमित, छोटू, रामजी आदि लोग उपस्थित रहे।