कानपुर।। लॉक डाउन से हो रही परेशानी से बचने और जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर 15 अप्रैल से निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा यह कार्य 15 अप्रैल से ही राशन की दुकानों पर शुरू होगा इस दौरान राशन के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चावल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क चावल और दाल का वितरण किया जाएगा जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में बीते दिनों इसके निर्देश भी जारी किए गए। सभी कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से मुफ्त वितरित किया जाएगा इसका कोई भी पैसा नही लिया जाएगा।यह राशन सभी कार्ड धारको पात्र गृहस्थी व अंत्योदय में वितरण किया जाएगा इसके तहत मात्र चावल ही प्रदान किया जाएगा । कानपुर के गुटाइया खाद्यान इंचार्ज राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार उचित दर विक्रेता है उन्हें अप्रैल माह के किये यह राशन चावल के रूप में वितरित किया जाएगा। उसके पहले समस्त खाद्यान हमें इन्हें देने हैं जिसमें से अंत्योदय और पीएचएच कार्ड धारकों जो भी लोग है उन्हें वितरित किया जाएगा। 80 प्रतिशत कोटेदारों को खाद्यान्न दिया जा चुका है। 20 प्रतिशत लोगो को आज या कल तक दे दिया जाएगा। जिनका राशन कार्ड में नाम नही है उनका कार्ड बनाया जा रहा है। हमारे मकसद है कि कोई भी भूखा न रहे। लोगो को जागरूक किया जा रहा है। या केवल सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए और इस कोरोनावायरस से बचाव के लिए किया जा रहा है
15 अप्रैल से कार्डधारकों को निशुल्क चावल वितरण,तैयारियां पूरी