यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद खाताधारकों में मची खलबली   

  • आरबीआई ने जारी की है गाइडलाइंस


 

 

कानपुर। आरबीआई की ओर से यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद खाताधारकों में खलबली मची हुई है। जैसे ही यह सूचना बीते दिन शाम को मिली उसके बाद हर किसी के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगीं। वहीं खाताधारक शुक्रवार की सुबह जब इस मामले की जानकारी करने सिविल लाइंस स्थित यस बैंक पहुंचे तो स्थितियां देख सभी परेशान हो गए। जहां बैंक के परेशान जमाकर्ताओं को एटीएम से पैसे निकालने में काफी मुश्किल हुई। 

जैसे ही यह खबर फैली कि बैंक के ग्राहक अब 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे यस बैंक के एटीएम और इसकी पूरी जानकारी करने को लेकर ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान खाताधारकों की बैंक कर्मचारियों से बहस भी हुई। बहस की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटी रही। बैंक कर्मचारी बस केवल इतना कहते रहे कि आरबीआई की गाइडलाइंस है, हमें उसी के आधार पर काम करना है। वही आये हुए ग्राहकों का कहना है कि न तो एटीएम चल रहा है और इतनी भीड़ हो गयी है कि 50 हज़ार से ज्यादा निकाल नही सकते। बच्चो की पढ़ाई का सेशन शुरू हो गया है। वही 9 लाख का लोन लिए एक ग्राहक को जब यह सूचना मिली तो वह काफी परेशान हो गया और अब उसे कुछ भी समझ नही आ रहा कि वह क्या करे। वही बैंक मैनेजर का कहना है कि आरबीआई की गाइडलाइंस के आधार पर काम करना होगा।