विकास कार्याे में अधिकारी लाये प्रगति अन्यथा होगी कडी कार्यवाही: डीएम

  • आधे अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्र किया जाये पूर्ण : डीएम



कानपुर देहात 4 मार्च 2020
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में  विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, ईओ आदि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के सख्त निर्देश है कि गौसंरक्षण के तहत आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सभी गौ आशय स्थल सुचारू रूप से ही ढं़ग से संचालित करायें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नही होनी चाहिए जिन कान्हा गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है उसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाये।
 जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज विभाग, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण, जिला प्रोबेशन, उद्योग, नगर निकाय, खण्ड विकास अधिकारी, बीएसए, पशु पालन, कृषि, जिला पूर्ति, पीडब्लूडी, सिंचाई, नलकूप, मत्स्य, जिला कार्यक्रम आदि विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 14वें वित्त में धनराशि का भुगतान न होने पर कडी फटकार लगाते हुए शीघ्र की धनराशि का भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी व एएमए को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत कराये गये विवाह कार्यक्रम में धनराशि का भुगतान न होने पर भुगतान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि स्वास्थ्य संबंधी शासन की योजनायें लाभार्थियों को हर हाल में उपलब्ध कराये तथा सरकारी एम्बुलेंस मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाये सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लेकर जाये यह सुनिश्चित कराये तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत जितनेे लाभार्थी है उनका सही ढंग से इलाज किया जाये और अभी जो कार्ड लाभार्थियों को उपलब्ध कराने है उन्हें समय से उपलब्ध करायें तथा जो सीएचसी, पीएचसी का निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्र की पूर्ण किया जाये। बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें तथा विद्युत बिल का भुगतान कराने में भी प्रगति लाये। उन्हेाने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड भी अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाये तथा किसानों को सब्सिडी ससमय उनको उपलब्ध करा दें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार फीडिंग के कार्य में तेजी लाये और जहाॅ-जहाॅ आॅगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य शुरू है उसका निरीक्षण करें एवं उसकी प्रगति से अवगत करायें तथा उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने जल निगम अधिकारी को निर्देश दिये कि खराब हैण्डपंपों की सर्वे करा ले तथा सभी ब्लाकों से सूची ले कि कौन सा हैण्डपंप मरम्मत व रिबोर के लिए है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों गर्मी आने वाली है सभी हैण्डपंप व पानी की टंकी चिन्हित करते हुए सही कराने का कार्य समय रहते कर ले। जिलाधिकारी ने राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो में गति लाये तथा आधे अधूरे पडे कार्यो को समय से पूर्ण करे। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।  
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, पीडी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय,  जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला साख्यिकीय अधिकारी शीश कुमार, बीएसए सुनील दत्त, खण्ड विकास अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।