कानपुर । कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, मंत्री ,विधायक भी इस अभियान में आमजनता की सुरक्षा को लेकर ततपर दिखाई दे रहे है। हर कोई इस वायरस से लड़ने के लिए जरूरी उपकरणों संबंधित अपनी निधि से अंशदान देकर प्रशासन का पूरा समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के कैंट विधायक सोहेल अंसारी ने कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से लड़ने के लिए शहरवासियों को किसी प्रकार की बचाओ और सावधानियों को लेकर कोई दिक्कत ना आए जिसको लेकर उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेंट स्वरूप दिए। जिससे जरूरत वस्तुएं मास्क ,सैनिटाइजर व तमाम जरूरतों की पूर्ति की जा सके। वहीं उन्होंने खुद भी जनता से अपील की है कि आप सभी अपने अपने घरों में रहे अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा भी आपका दायित्व है और यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आप हमारे कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
विधायक निधि से 10 लाख रुपए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेंट स्वरूप दिए