विदेशी नागरिक को देख लोगों में मचा हड़कंप




- जापान का था नागरिक, पुलिस लाई थाने



कानपुर । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और लोग डरे हुए हैं। ऐसे में अगर कोई विदेशी दिख जाये तो फिर लोगों में हड़कंप मच जाता है और गुरुवार को कल्याणपुर में भी ऐसा हुआ। विदेशी नागरिक को देख क्षेत्रीय लोग परेशान हो गये और उसे दूर जाने का संकेत करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस थाने ले आयी और पूछताछ के बाद स्वास्थ परीक्षण के लिए भेज दिया गया।  
कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इसके तहत अब कानपुर में सुबह छह बजे से 11 बजे तक लोग आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए बाहर निकल पाते हैं। गुरुवार को कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर में एक विदेश नागरिक घूमता देख इलाके में हड़कंप मच गया और कोरोना वायरस के डर से लोग घरों पर कैद हो गये। इसी बीच इलाके के जेपी अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दे दी और सूचना पर पहुंची पुलिस विदेशी नागरिक को थाने ले आयी। जेपी अग्रवाल ने बताया कि सब लोग आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए बाहर निकले हुए थे और इसी बीच दुबे आटा चक्की के पास विदेशी नागरिक दिखा तो इलाके में दहशत मच गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि विदेशी युवक जापान का रहने वाला है और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उसे अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल जो सूचना आयी है उसके मुताबिक वह कोरोना से ग्रसित नहीं है और लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है।