वार्ड5 में नगर निगम द्वारा किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव




कानपुर।नगर निगम द्वारा जोन 4 के अंतर्गत वार्ड 5 को कोरोनावायरस के चलते सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कानपुर नगर इकाई के नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने पूरे समय खड़े होकर अपनी देखरेख में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया इस अवसर पर संजय सिंह ने बताया की शहर में कोरोनावायरस के 1 मरीज पॉजिटिव पाया गए हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर नगर निगम द्वारा शहर को सैनिटाइज करने का निर्णय किया गया है, इसके तहत जोन 4 के अधिकारी ओमपाल के निर्देशन में वार्ड 5 जवाहर नगर को सैनिटाइज किया गया इससे वार्ड में संक्रमण से निजात मिलेगी इस समय जरूरत संक्रमण को रोकने की है, जोनल अधिकारी की देखरेख में  वार्ड की सभी गलियों को सैनिटाइज करना था लेकिन दवा खत्म होने के कारण सब गालिया नही हो पाई,कुछ गलियां ही हो पाई है, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली