सुरक्षा कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का प्रशिक्षण 
 

कानपुर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा कानपुर एडविल्स प्रा लि में सुरक्षा कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस ने दिया इस अवसर पर उपस्थित लोगो को भी सोशल डिस्टेंस  में खड़ा  किया गया गेट में आने वालो को नानटच थर्मामीटर  से टमप्रेचर  चेक करने से पूर्व सेनेटाइजर  से सेनेटाइज करे 

एक मीटर की दूरी में बने गोले में खड़े करे गेट व रेलिंग  सेनेटाइज करते रहे साथ ही आपने आपको भी  सेनेटाइज करे मास्क का सही उपयोग करे जानकारी में ही सुरक्षा है बिना बहुत जरूरी काम बाहर न जाये गाड़ियों की चेकिंग के उपरांत भी हाथो को सेनेटाइज करे किसी पर संदेह होने पर तुरंत कम्पनी के उच्च अधिकारियो को अवगत कराये लखन शुक्ला ने सुरक्षा कर्मियों को सरकार व प्रशासन द्वारा किये गए लॉक डाउन में सहयोग करने व अपने आस पास के लोगो को भी सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे बताये बाजार  में घर में गली  मोहल्ले अस्पताल सभी जगह  सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाये स्वास्थ्य कर्मी पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।