सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे होम डिलीवरी सुविधा हुई शुरू

कानपुर । सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की सुविधाएं शुरू की है जहां पर अब लोग होम डिलीवरी करा कर भी आवश्यक सामग्री दुकान पर बिना जाए उन्हें घर तक पहुंचाई जा सकेगी। इसी क्रम में शुक्रवार को कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाकाई लोगों को आवश्यक सामग्रियों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई जिसमें चयनित दुकानों से ली गयी सामग्रियों को 45 ठेलों द्वारा रवाना किया गया यह ठेले विभिन्न इलाकों, क्षेत्रों मोहल्लों से गुजर कर उन्होंने हर सामग्री जैसे सब्जी ,राशन ,दूध उन तक होम डिलीवरी कर घर तक उन्हें सकुशल पहुंचाया ग्राहक भी सीधे दुकानदार का नम्बर पर काल कर आवश्यक सामग्री नोट कराकर इसे होम डिलीवर भी करा सकेंगे। इस होम डिलीवरी का केवल एक ही मकसद है कि जितना ज्यादा हो सके सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे जिससे यह महामारी आप तक ना पहुंच पाए।