स्मार्ट इंडियन वूमेन एसोसिएशन संस्था की ओर से स्मार्ट वूमेन अवार्ड कार्यक्रम आयोजित

कानपुर। स्मार्ट इंडियन वूमेन एसोसिएशन संस्था की ओर से बी एस एस पब्लिक स्कूल काकादेव में स्मार्ट वूमेन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी डॉ सुधांशु राय पीएसआईटी की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह और उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग श्रीमती श्रुति शुक्ला सुरेश  बाजपेई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब कानपुर द्वारा किया गया स्मार्ट इंडियन वूमेन एसोसिएशन की आज ही स्थापना की गई जिसमें मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट नारी शक्ति वूमेन एंपावरमेंट पहल सेवा संस्थान और निदान वेलफेयर ने सम्मिलित होकर इस एसोसिएशन का निर्माण किया आज के  कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को स्मार्ट इंडियन वूमेन एसोसिएशन  की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें वंदना निगम जी को और डॉ गायत्री सिंह जी को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया दीप्ति सिंह को समाज सेवा क्षेत्र में रेखा पचौरी ,राखी बाजपेई ,कामायनी शर्मा और प्रीति पालीवाल को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया! शैली भल्ला को मीडिया के क्षेत्र में प्रभा पांडे को कुकिंग  हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में डॉक्टर रचना बिश्नोई , बिंदु सिंह जी को समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर स्मृति मिश्रा जी को मेडिकल के क्षेत्र में अर्चना लूथरा को उद्यमिता के क्षेत्र में नूरी शौकत समाज सेवा के क्षेत्र में सुमन शुक्ला शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र मैथानी ने कहा आज महिलाएं किसी से भी पीछे नहीं है और यह हमारा सौभाग्य है कि आज महिलाएं घर से निकल कर समाज की ओर रुख कर रही हैं और अपना परचम फैला रही है! विशेष अतिथि ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी डॉ सुधांशु राय ने कहा यह कानपुर में पहला अवसर है जब चारों संस्थाओं ने मिलकर एक ऐसी संस्था का निर्माण किया जो कानपुर के विकास में मिलकर कदम बढ़ाएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे उन्होंने इस पर और प्रसन्नता जाएगी कि स्मार्ट इंडियन वूमेन एसोसिएशन के द्वार सभी संस्थाओं के लिए खुले रहेंगे उन्होंने आगे आने वाले दिनों के लिए सभी चारों संस्थाओं से आग्रह किया कि कोरोना वायरस का जन जागरूकता अभियान भी चलाएं!

विशेष अतिथि उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग श्रीमती श्रुति शुक्ला ने संस्थाओं के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया श्रीमती निर्मला सिंह वाइस चेयरपर्सन पीएसआईटी ने यह कहते हुए हर्ष जताया की अब महिलाओं ने मिलकर कार्य करने की इच्छा जताई है जो निश्चित ही कानपुर के लिए एक शुभ संकेत है और इस पहल का स्मार्ट कानपुर बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा! मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा गुप्ता ने बताया कि हम सभी संस्थाएं एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और एक ऐसा कानपुर बनाने का प्रयास होगा जहां पर हम सभी गर्व से कह सकें कि हम कानपुर के निवासी हैं श्रीमती पूजा गुप्ता ने कहा  कि हमारी संस्था आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के जन जागरूकता कार्यक्रमों  को आयोजित करेगी संस्था ने  अपनी कार्ययोजना को तैयार कर लिया है और शहर के  हर एक  कोने में  उनकी  सहयोगी संस्थाएं  अलग अलग  क्षेत्रों  में  कोरोना से बचने के उपाय  को बताएंगे और और  कम लागत में  मास्क भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा! नारी शक्ती वूमेन एंपावरमेंट के अध्यक्ष कविता दीक्षित ने कहा कि हमारी सोच वही है जब हम कानपुर को एक ऐसे पायदान पर देखना चाहते हैं जहां उस कानपुर में खुशी हो उन्होंने कहा हम सभी मिलकर हमारे देश में आई विपदा को दूर करने में भरसक प्रयास करेंगे पहल सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी ने सभी संस्थाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही निदान फाउंडेशन के अध्यक्ष शिखा अग्रवाल ने कहा हमारा प्रयास होगा कि हम और भी संस्थाओं को इस संस्था के साथ जोड़ें ! बी एस एस स्कूल के निदेशक श्री आशीष बाजपेई ने आए हुए सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिका सविता ने किया अच्छा इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री गोपाल तुलसियान श्री अनिल जैन श्री आशीष गुप्ता डॉ दीप्ति श्रीवास्तव रेनू वर्मा श्रुति सुनीता चौधरी सोनी तिवारी ममता श्रीवास्तव राजकिशोर यादव संध्या शर्मा तनुज पंकज संध्या पांडे अलका गुप्ता गीतांजलि पूनम पांडे अनूप कुमार आदि पूजा गुप्ता अध्यक्ष मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट कानपुर