श्रमिक जहाँ कहीं हों वहीं वहीं निवास करें, उन्नाव डी एम ने दिए निर्देश 





उन्नाव । जिलाधिकारी रवीन्द्र  कुमार ने  मोहन बंसल, अध्यक्ष आई0आई0ए0 उन्नाव को निर्देश दिये कि वे जनपद में उद्यगो में कार्यरत श्रमिक बन्धुओ से अपील  करे कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी श्रमिक जहां हो, वही पर निवास करे। जनपद से बाहर जाने का प्रयास न करें। यहाॅ से जाने का विचार न करें। उनकी समस्त आवश्यकताओं को समय से पूर्ण करना औद्योगिक संगठनो/उद्यमियो का दायित्व है जिसको पूर्ण करने हेतु समस्त उद्यमी तत्पर रहे।

 मोहन बंसल, अध्यक्ष आई0आई0ए0 उन्नाव ने कहा कि समस्त उधमियों के साथ श्रमिको के कल्याण व सहायता के लिए सरकार तत्पर है। श्रमिक संकट की इस घड़ी में स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए अपने स्थान पर ही रहे। उन्होने कहा कि श्रमिक औधोगिक परिवार का एक अभिन्न अंग है तथा उनको अपने स्वास्थ्य, भरण-पोषण, मानदेय भुगतान, निवास को लेकर किसी भी प्रकार की चिन्ता नही करनी चाहिए।

यह जानकारी उपायुक्त उद्योग , जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोन्साहन केन्द्र ने दी।