शहर की जामा मस्जिद के गेट पर नमाज़ियों की थर्मल स्कैनिंग 




  • मस्जिदों में देश के नागरिकों की हिफाज़त के लिए अल्लाह से मांगी गई दुआ 



 

उन्नाव । कोरोना वाइरस के चलते आज जुमा के दिन एहतियातन जामा मस्जिद के अन्दर दाखिल होने वाले नमाज़ियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही अन्दर प्रवेश करने दिया गया । 

आज जुमा के दिन शहर की सबसे बड़ी मस्जिद " जामा मस्जिद " जहाँ सबसे ज़्यादा नमाज़ी होते हैं जिसके चलते पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने डेरा डाल दिया ।

शहर कोतवाल दिनेश चन्द्र मिश्र और उनकी टीम ने सभी नमाज़ियों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही अन्दर जाने दिया 

गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वाइरस के चलते आज एहतियातन यह क़दम जिला प्रशासन ने उठाया और नमाज़ियों ने बेहद सुकून के साथ अपनी थर्मल स्कैनिंग करवाई । 

यह भी गौरतलब है कि आज जुमा के दिन सभी मस्जिदों में देश के नागरिकों की हिफाज़त और सभी आफ़तों से सुरक्षित रखने की दुआ अल्लाह पाक की बारगाँह में की गई ।