सीओ ने कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण


कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते सीओ अंशुमान मिश्रा। 


खागा-फतेहपुर। नगर कोतवाली का सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक अंशुमान मिश्रा ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पूरे परिसर में घूम-घूमकर सफाई व्यवस्था देखी। पहले से बेहतर सफाई मिलने पर उन्होने प्रभारी की सराहना की। सीओ ने आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए बाउण्ड्रीवाल के निर्माण हेतु शीघ्र ही शासन से पत्राचार करने की बात कही। सीओ ने पुरानी घटनाओं की विवेचना शीघ्र करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिये।


पुलिस उपाधीक्षक अंशुमान मिश्रा वार्षिक निरीक्षण हेतु कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होने सफाई-सफाई के साथ-साथ अभिलेखों की जांच पड़ताल की। सफाई व्यवस्था कोतवाली में बेहतर पायी गयी। उन्होने अभिलेखों की जांच में पाया कि कई विवेचनाएं काफी समय से लम्बित चल रही हैं। इस पर उन्होने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि जल्द ही सभी विवेचनाओं को पूर्ण कर रिपोर्ट लगाई जाये। इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। तत्पश्चात उन्होने परिसर में खड़े वाहनों के बाबत भी जानकारी हासिल की। कंडम आवासीय परिसर को भी देखा और हिदायत दी गयी कि इसमें कोई भी पुलिस कर्मी न ठहरे। इसके अलावा अन्य आवासीय परिसर में बाउण्ड्री निर्माण की मांग को लेकर उन्होने कहा कि शीघ्र ही शासन से पत्राचार करके बाउण्ड्री का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि रात्रि गश्त में कोई कमी न छोड़ी जाये। छोटी से छोटी वारदात पर भी नजर रखें। क्योंकि यही छोटे विवाद आगे चलकर बड़ा रूप ले लेते हैं। उन्होने कहा कि महिला अपराधों को लेकर भी पुलिस गम्भीर रहे। फोन पर मिलने वाली जानकारी की सही जांच-पड़ताल करके पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करें। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया किया जाये। निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक-ठाक मिला। इस पर प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने राहत की सांस ली।