संचारी रोगों से बचाव के लिये निकाली गई जन जागरूकता रैली


कानपुर देहात 06 मार्च 2020
प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में दिनांक 01 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक संचारी रोग निंयत्रण एवं दस्तक अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए गतिविधियां सम्पादित करायी जानी है। इस क्रम में आज दिनांक 06 मार्च को संचारी रोगों से बचाव के लिए ब्लाक मलासा के विजयीसिंहपुर में आंगनवाडी(आशा देवी), शिक्षामित्र(पृथ्वीराज) आशा(रेश्मा) की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय में संचारी रोग सम्बन्धी बैठक आयोजित की गई। जिसमें छात्रों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में बताया गया। ब्लाक मलासा मे ही डा0 विकास कुमार की उपस्थिति में आशा तथा आंगनवाडी कार्यकत्रियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता दी गयी।
इसी प्रकार ब्लाक अकबरपुर के ग्राम तिगाई, कुढ़वा एवं अन्य कई विद्यालयों से स्कूली छात्रों द्वारा  संचारी रोगों से बचाव के लिये जन जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें अध्यापक, आशा, आशा संगिनी आदि लोग रैली में शामिल रहे। ब्लाक मैथा के सबसेंटर केसरीनिवादा में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
डेरापुर विकास खण्ड में कृषि रक्षा विभाग द्वारा संचारी रोग से बचाव के प्रति चूहा एवं छछूंदर रोकथाम पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।