साइबर सेल के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग, एटीएम से उड़ाते थे लाखों रुपया


- एटीएम बूथ में सीधे लोगों को बनाते थे निशाना, बदल लेते थे एटीएम



कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद सहित अन्य जनपदों में साइबर ठगी करने वाले दो शातिरों को कानपुर साइबर सेल की टीम ने धर दबोचा। उनके पास से दर्जनों एटीएम, रिवाल्वर और कार बरामद की गयी है। यह साइबर अपराधी एटीएम बूथ पर खड़े होकर सीधे-साधे व्यक्ति को मदद के नाम पर उनका एटीएम बदल लेते थे और फिर दूसरी जगहों से उसका रुपया निकाल लेते थे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 29 जनवरी को चौबेपुर में रहने वाले एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ने अपने भतीजे को एटीएम कार्ड देकर रुपया निकालने को भेजा। जिस समय भतीजा रुपया निकाल रहा था उसी दौरान दो लोग वहां पर पहले से मौजूद थे और सहायता के नाम पर उससे पिन कोड पूछ लिया। इसके बाद पलक झपकते एटीएम कार्ड भी बदल लिया और वहां से रफूचक्कर हो गये। इस बात की जानकारी भतीजे को भी नहीं हो सकी और जब उनके खाते से 9,16,000 रुपये निकलने का मैसेज आया तब बैंक कर्मी ने पुलिस को सूचना दी। मामला साइबर सेल का होने के चलते थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुकदमे को साइबर सेल स्थानांतरित कर दिया। साइबर सेल प्रभारी लाल सिंह के नेतृत्व में मामले की तफ्तीश की गयी और बुधवार को चौबेपुर के शिवली मार्ग में पाण्डु नदी के समीप दो आरोपियों को पकड़ा गया। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूछताछ में बताया कि कानपुर जनपद सहित अन्य जनपदों में यही काम करते थे।
फरार की तलाश में जुटी पुलिस -
साइबर सेल प्रभारी ने बताया पकड़े गये आरोपितों ने अपना नाम उपेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ अक्कू सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह ग्राम कुढवा थाना गजनेर कानपुर देहात, दीपक कुमार पुत्र वीर सिंह ग्राम हांसा थाना कुदौरा जनपद जालौन बताया। वहीं एक वांछित अपराधी अभिजीत सिंह चौहान पुत्र इन्द्रवीर सिंह, ग्राम कटेथी थाना गजनेर कानपुर देहात फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि कानपुर, झांसी, जालौन, मध्य प्रदेश के दतिया, भिंड और ग्वालियर समेत गुजरात तक अपना साइबर अपराध का जाल फैलाये हुए हैं। जिस जगह का एटीएम लेते थे उसको दूसरी जगह प्रयोग कर रुपया निकालते थे। जरुरत के अनुसार अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से लोगों को धमकाते भी थे। इनके कब्जे बिना नंबर की सफेद रंग की महिन्द्रा स्कार्पियो, मोबाइल, रिवाल्वर, कई एटीएम कार्ड, पांच हजार नकद बरामद हुआ है। इसके साथ ही तीन लाख 99 हजार रुपया फजल गंज की एक बैंक में जमा मिला और बाकी का रुपया खर्च कर डाले हैं। बताया के यह लोग दूसरों के एटीएम से शापिंग भी करते थे और कमीशन देकर पेट्रोल पंपों से भी नकदी ले लेते थे।