सघन आबादी वाले क्षेत्रों में हुआ दवाओं का छिड़काव




कानपुर- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से मचे हाहाकार से बचाव के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने दवा का छिड़काव कर फैली महामारी रोकने का इंतजाम शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर निगम के द्वारा शहर की सघन आबादी क्षेत्रों बेकनगंज,शफी होटल,कर्नलगंज,रूपम चौराहा,नाला रोड,तलाक महल,चमनगंज,गुलाब घोसी की मस्जिद,कंघी मुहाल,इफ्तिखराबाद आदि क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कर बीमारी ना फैले उसका उपाय करना शुरू कर दिया है।

नगर निगम के पूर्व उपसभापति सपा पार्षद दल के नेता हाजी सुहैल अहमद ने बताया पार्षदों की मांग पर नगर आयुक्त ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए अलर्ट कर दिया है, नगर निगम नगर के सभी क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कर रहा है जिससे नगर की जनता को इस खतरनाक महामारी से बचाया जा सके।