कानपुर नगर। जो भी विकास कार्य कराया जाये किसानों के हितों के दृष्टिगत रखते हुए ही कार्य कराया जाये,जिस भी किसान की जमीन सड़क निर्माण में आ रही है उसको उचित मुआवजा देते हुए ही सड़क निर्माण कराया जाये। मौरंग मण्डी में पब्लिक टॉयलेट , नाली तथा पेयजल व्यवस्था करायी जाये।सड़क निर्माण मे खिंन्नी का पेड़ बीच में पड़ रहा है जिसको उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि काटना पड़ेगा इस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में इसे न काटा जाये इस पेड़ को जीवित रखते हुए अन्य दूसरी जगह शिफ्ट किया जाये इसके अतरिक्त अन्य पड़ने वाले पेड़ो को भी न काटा जाये इनको बड़ा गढ्ढा खोदकर ही दूसरी जगह लगाया जाये क्योंकि बिन पेड़ो के जीवन की कल्पना सम्भव नही है। सड़क निर्माण में बीच मे पड़ने वाले मन्दिर को अन्य दूसरी जगह बनाने केलिए निर्देशित किया।ग्राम समाज की भूमि पर खजूर के काफी पेड़ लगे थे जिसको पार्क के रूप में विकसित करते हुए पाथ वे बनाते हुए बच्चों केलिए झूले भी लगाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने विंगवा मौरंग मण्डी में बनने वाले सड़क निर्माण कार्य को देखा जिसके निर्माण कार्य मे किसानों भी भूमि आ रही थी जिसके लिए आपसी समझौता कराते हुए सड़क निर्माण में पड़ने वाली किसानो की भूमि हेतु पैमाइस कराते हुए जिन किसानों की भूमि सड़क निर्माण कराने में आ रही है इसके लिए उनकी नपाई कराते हुए उनको दी जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश हेतु लेखपाल,केडीए, स्थानीय ग्रामीणों के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी पैमाइस कराए ।किसानों द्वारा अनुरोध किया गया कि कुछ सड़क का हिस्सा और बनवा दिया जाये जिससे कि गाँव तक जाने में आसानी हो इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने उचित कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने कैंटिंग कैचर कॉलोनी का भी निरीक्षण किया वहां पर उपस्थित लोगों से होने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाइट जो लगी है वह कुछ खराब हो गई है जिसे सही कराया जाए और यहां की नालियों की भी व्यवस्था कराई जाए इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जांच करे कि जो व्यक्ति यहां पर शिफ्ट है उसके पास जमीन के कागज है अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। निर्देशित के दौरान केडीए परिवर्तन दल के अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क निर्माण में आ रही ज़मीन का किसान को उचित मुवाअज़ा दिया जायेगा- डी एम